UKSSSC 2021: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने मॉनिटरिंग असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, कोऑपरेटिव सुपरवाइजर समेत विभिन्न 434 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कमीशन ने इन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई 2021 से शुरू हो जाएगी. इन अलग-अलग पदों पर इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती की परीक्षा दिसंबर 2021 में प्रस्तावित है.

जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती
मॉनिटरिंग असिस्टेंट के 8, लैब असिस्टेंट के 7, कोऑपरेटिव सुपरवाइजर के 2, एनवायरनमेंटल सुपरवाइजर के 291, लैब असिस्टेंट (हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट) के 87, लैब असिस्टेंट (फॉरेंसिक लेबोरेटरी) के 9, फोटोग्राफर (फॉरेंसिक लैबोरेट्री) के 2, साइंटिफिक असिस्टेंट के 5, फार्मासिस्ट के 8, केमिस्ट के 1, केमिस्ट (वाटर इंस्टिट्यूट) के 12 और ग्रेजुएट असिस्टेंट के 2 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों के लिए 12वीं पास, कुछ पदों के लिए ग्रेजुएट और कुछ पदों के लिए पोस्टग्रेजुएट युवा आवेदन करने के योग्य हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यूकेएसएसएससी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

उम्र सीमा
कमीशन के मुताबिक 18 से लेकर 42 साल तक के कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा में छूट के नियमों के बारे में ज्यादा जानकारी आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.

आवेदन शुल्क
यूकेएसएसएससी के इन विभिन्न पदों पर जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा एससी और एसटी के लिए एप्लीकेशन फीस 150 रुपये है.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूकेएसएसएससी की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. यहां इस भर्ती का लिंक 6 जुलाई 2021 से एक्टिव हो जाएगा जिस पर क्लिक करके आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.