पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हिंसा की खबरें अब आम हो गई है। मतदान केंद्रों से लेकर प्रत्याशियों पर हमले की खबरें लगातार आ रही है। राज्य में 6 अप्रैल को जहा एक तरफ तीसरे चरण के तहत 31 सीटों के लिए वोटिंग चल रही थी। तो वही दूसरी तरफ टीएमसी उम्मीदवार पर आमलोगों द्वारा हमला करने की खबर सामने आई। जिसका सीधा आरोप बीजेपी पर लगाया गया है।

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के दौरान आराम बाग के खेतों में भीड़ बेकाबू होकर भाग रही थी। आगे-आगे टीएमसी नेता सुजाता मंडल अपनी जान बचाकर भाग नजर आई। बड़ी-बड़ी लाठियां लिए लोग सिर फोड़ने और जान लेने पर अमादा द‍िखे। किसी तरह सुजाता जान बचाकर गांव पहुंची तो पुलिस से लेकर पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए। सुजाता बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी है और टीएमसी में अच्छा खासा दबदबा है। सुजाता मंडल पर हमला हुआ तो ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार में बीजेपी पर इस हमले का आऱोप लगाया।

इस हमले पर बोलते हुए TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने अरंडी के बूथ नं 263 महालापारा में टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मोंडल पर हमला किया। उसके निजी सुरक्षा अधिकारी को सिर पर चोटें आई हैं और वह गंभीर अवस्था में है। इस दौरान CRPF कर्मी मूक दर्शक बने रहे। वहीं उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए बताया कि सुनिश्चित करें कि चुनाव स्वतंत्र रूप से और निष्पक्ष रूप से आयोजित किए जाएं।

गौरतलब हो, यह हमला सुजाता मंडल खान के निर्वाचन क्षेत्र के अरंडी क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ के बाहर ईंटों से हमला किया गया जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। सुजाता मंंडल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने वोटिंग के बीच आरामबाग में तृणमूल समर्थकों को धमकाया, हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।