अब यूट्यूबर पुनीत कौर ने भी खुलासा किया है कि राज कुंद्रा ने उन्हें भी ‘हॉटशॉट्स’ ऐप के लिए वीडियो शूट करने के लिए मैसेज किया था. उन्होने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में इसका खुलासा किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने फैंस से सवाल पूछते हुए लिखा,” ब्रो, आपको हमारा वेरीफाईड डीएम वीडियो याद है क्या? जहां उसने (राज कुंद्रा) हॉटशॉट्स ऐप पर मुझे काम करने का ऑफर दिया था! मैं तो मर ही गई (राज पर खुलासा देखकर).”

जेल में ही सड़े ये आदमी
पुनीत कौर अपनी अगली इंस्टा स्टोरी में हैरानी जताते हुए लिखा, ”ये आदमी सच में लोगों को फांस रहा था, लोगों को काम का लालच दे रहा था. जब इसने मुझे मैसेज किया था तो पहले मुझे लगा कि ये एक स्पैम है! हे भगवान ये आदमी जेल में ही सड़े.” उन्होंने राज कुंद्रा केस से जुड़े कई खबरों के स्क्रीनशॉट और आर्टिकल अपनी इंस्टा स्टोरीज पर शेयर किए हैं.

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने और पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद कई अहम खुलासे किए हैं. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुंद्रा का बिजनेस और अच्छा चल रहा था. उनकी एक दिन में 6-8 लाख रुपए तक बिजनेस हो रहा था.