Wednesday, March 5, 2025
Home > उत्तराखण्ड > चमोली माणा एवलांच: ग्राउंड जीरो के लिए रवाना हुए सीएम धामी, हालातों का लेंगे जायजा

चमोली माणा एवलांच: ग्राउंड जीरो के लिए रवाना हुए सीएम धामी, हालातों का लेंगे जायजा

चमोली: उत्तराखंड के चमोली में बीते दिन माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ. हादसे में सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 33 मजदूरों को अब तक बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 22 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं. जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं सीएम धामी ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थित्ति का जायजा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं.

गौर हो कि सीएम धामी ने माणा के पास हिमस्खलन की चपेट में आए श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए व्यापक स्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, स्वास्थ्य, स्थानीय प्रशासन यूकाडा, वायुसेना व अन्य एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान की समीक्षा की.

उन्होंने जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी से अभियान को लेकर अपडेट लिया. उन्होंने जिलाधिकारी को युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान संचालित करने और फंसे हुए श्रमिकों की सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने हेली रेस्क्यू के लिए वायु सेना, यूकाडा, निजी हेलीकॉप्टरों को भी आज रेस्क्यू अभियान में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रत्येक श्रमिक की सुरक्षित वापसी पर जोर दिया.

गौर हो कि घटना के बाद मुख्यमंत्री सीएम धामी ने बताया था कि वहां 57 मजदूर काम कर रहे थे. जिसमें से दो लोग पहले ही छुट्टी जा चुके थे. एवलॉन्च के वक्त वहां 55 मजदूर ही मौजूद थे. 47 मजदूरों को अब तक बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 8 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं.

प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी: शासन ने चमोली माणा ग्लेशियर हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जानकारी के लिए मोबाइल नंबर – 8218867005, 9058441404 और 0135 2664315 पर फोन कर सकते हैं. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर- 1070 भी जारी किया गया है.