बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़ पड़ी। गंगा जल में डुबकी लगाकर भक्तों ने सुख-समृद्धि और ज्ञान की प्राप्ति की कामना की।
प्रमुख बिंदु:
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर विशेष प्रबंध किए थे।
गंगा सभा और स्थानीय पुजारियों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की पूजा कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की।
उत्तराखंड पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें सुरक्षा में तैनात रहीं।
मौसम भी पूरी तरह अनुकूल रहा, जिससे भक्तों को खुले आसमान के नीचे श्रद्धा के साथ स्नान और पूजा करने में सुविधा मिली।
प्रशासन का बयान:
हरिद्वार जिला अधिकारी ने बताया कि “लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूरे दिन गंगा स्नान किया। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।