Home > राजनीति > चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के लिये किया ये अपील, बोले- LJB+BJP मिलकर नया बिहार बनाएंगे।

चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के लिये किया ये अपील, बोले- LJB+BJP मिलकर नया बिहार बनाएंगे।

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ जोर आजमाइश में लगी हुई है। इसी कड़ी में एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर कहा कि बीजेपी और एलजेपी मिलकर नया बिहार बनाएंगे। जैसा कि वो शुरू से कहते आ रहे है।

दरअसल, बीजेपी ने जमुई विधानसभा सीट से भारतीय शूटर श्रेयसी सिंह को उम्मीदवार बनाया है। चिराग ने लोजपा कार्यकर्ताओं से श्रेयसी सिंह का समर्थन करने का आह्वान किया है। इसके साथ ही अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे श्रेयसी की मदद करें।

चिराग पासवान ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए कहा, “जमुई विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयशी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं. लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है की श्रेयशी की मदद करें. बीजेपी प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिल कर युवा बिहार नया बिहार बनाएंगे. जेडीयू को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों लाठी खाने पर मजबूर करेगा.”

गौरतलब है कि NDA से अलग होने के बाद भी चिराग पासवान लगातार बीजेपी को बिहार चुनाव में समर्थन देने की बात कर रहे हैं। वहीं बीजेपी का साफ तौर पर कहना है कि जो एनडीए में मिलकर लड़ रहा है वहीं हमारा साथी है। जबकी गृहमंत्री अमित शाह ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में साफ साफ कहा कि जो NDA में है वही हमारा सहयोगी है और बीजेपी का हर कार्यकर्ता उसकी जीत के लिए काम करेगा।