लखनऊ: शायर मुनव्वर राणा इधर कुछ वक्त से साहित्य के बजाय अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. कभी फ्रांस में हुई हत्याओं को मजहब के नाम पर सही ठहरा देते हैं तो कभी सीएए-एनआरसी को लेकर विवादित बयान दे देते हैं. इस वक्त मुनव्वर राणा ने ताजा मुद्दा लव जेहाद का उठाया है. उन्होंने ट्विटर पर लव जेहाद को लेकर कानून पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी के अंदर मौजूद ऐसे नेताओं पर भी कार्रवाई हो, जिन्होंने गैर धर्म में शादियां की हैं.
बीजेपी के 2 नेताओं पर हो कार्रवाई
मुनव्वर राणा ने लिखा है कि वे लव जेहाद पर बने कानून को समर्थन इस शर्त पर देते हैं कि इसकी शुरुआत पहले केंद्र सरकार में बैठे 2 बड़े नेताओं से की जाए ताकि बाद में 2 मुस्लिम लड़कियों का निकाह उनसे हो सके।
लव जेहाद में नुकसान मुस्लिम लड़कियों का नुकसान:-
मुनव्वर राणा ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि “यूं तो लव जिहाद सिर्फ़ एक जुमला है जो समाज में नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे सबसे ज़्यादा नुक़सान तो मुस्लिम लड़कियों का ही होता है क्योंकि लड़के कहीं और शादी कर लेते हैं।”
आपको बता दे , BJP शाषित राज्य लव जिहाद को लेकर बहुत जल्द कानून लाने की तैयारी में जुटे है। लव जिहाद की आड़ में अक्सर माशूम लड़कियों को बहला फुसलाकर धोके से उनका निकाह कराया जाता है और धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसी समस्या के समय धन के लिये बीजेपी शाषित राज्य कानून लेन के लिये जूट हुए है।