Home > उत्तराखण्ड > PM मोदी से जॉब मांगने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, यूजर्स बोले- वो देश के पीएम हैं, कोई निर्माता-निर्देशक नहीं

PM मोदी से जॉब मांगने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, यूजर्स बोले- वो देश के पीएम हैं, कोई निर्माता-निर्देशक नहीं

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। स्वरा बॉलीवुड से लेकर सामाजिक मुद्दों तक अपने विचार दर्शकों संग साझा करती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर #मोदीजॉबदो और #मोदीरोजगार दो खूब ट्रेंड कर रहा है। अब स्वरा ने ट्विटर पर इसे टैग किया और देश के युवाओं के लिए रोजगार की मांग उठाई। अब स्वरा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश के युवाओं की आवाज कह रही है मोदीजॉबदो और #मोदीरोजगार दो’ । स्वरा के इस ट्वीट पर जहां कुछ यूजर्स ने सहमति जताई तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘ठीक से अभिनय करो। प्रोडक्शन हाउस तुम्हें काम देंगे। मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं। कोई प्रोड्यूसर डायरेक्टर नहीं’।

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फिल्म इंडस्ट्री ज्यादातर टैलेंट, लुक्स और प्रभाव पर काम करती है। अगर आपके पास कुछ भी नहीं है तो मोदी जी इसमें क्या कर सकते हैं’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘जिस यूथ की बात कर रही हो उनमें अगर स्किल रहता तो उन्हें सामने से काम मिल जाता’।

https://twitter.com/dp1414dp/status/1364850649322512385?s=19

एक यूजर ने लिखा “ठीक से एक्टिंग करो प्रोडक्शन हाउस तुम्हें काम देंगे मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं कोई प्रोड्यूसर डायरेक्टर नहीं”

https://twitter.com/rehankhan657/status/1364883348431073287?s=19

आज के दौर में बेरोजगार वहीं है जो बिना कुछ किए बहुत कुछ पाने की चाहत लेकर बैठा हुआ है ?
वरना अपनी काबिलियत के हिसाब से हर कोई कुछ न कुछ करता है है जो जिम्मेदारी समझता है ?
कुछ कहिल , कामचोर और नकारा है जिन्हे कुछ करना नहीं है रात को सोने से पहले ही उन्हें ये सब याद आता है ?