Home > उत्तराखण्ड > बीबीसी के लाइव रेडियो शो में कॉलर ने PM मोदी की मां को दी गाली, भड़के लोग- ‘BBC को बैन करो’

बीबीसी के लाइव रेडियो शो में कॉलर ने PM मोदी की मां को दी गाली, भड़के लोग- ‘BBC को बैन करो’

बीबीसी एशियन नेटवर्क के एक रेडियो शो ‘बिग डिबेट’ में एक कॉलर की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर #BoycottBBC ट्रेंड हो रहा है। दरअसल ब्रिटेन में प्रसारित इस कार्यक्रम में एक कॉलर ने फोन किया था और बातचीत के दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहने लगा। यह डिबेट ब्रिटेन में सिखों और भारतीयों के प्रति नस्लवाद के मुद्दे पर आधारित थी। इसी के दौरान एक कॉलर ने पीएम मोदी की मां को लेकर भद्दी टिप्पणी की।

इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। कॉलर के अभद्र व्यवहार की बीबीसी और होस्ट की ओर से निंदा न किए जाने को लेकर लोग निशाना साध रहे हैं और #BycottBBC को ट्रेंड कराने के साथ साथ भारत मे BBC को बैन करने की मांग कर रहे है।

बीबीसी के इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के नेता और दिल्ली के मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा ने लिखा है, ‘बीबीसी में जो गंदी और भद्दी गालियां बोली गईं, वो भारत के कानून और संविधान के मुताबिक अपराध है। बीबीसी को जवाब देना होगा वरना हम एक नागरिक होने के नाते कानून के रास्ते से भारत में BBCको बंद करने की ओर बढ़ेंगे।’

एबीपी गंगा की पत्रकार आस्था कौशिक ने कहा, “BBC के रेडियो शो पर ऑन-एयर पीएम @narendramodi की माँ को गाली दी गई, इस तरह का टेलीकास्ट…बहुत बड़ा अपराध है…ये न केवल पूरे भारत को गाली देने जैसा है बल्कि भारत की सभी महिलाओं का घनघोर अपमान है! इस करतूत के लिए अब BBC को सबक ज़रूर मिलना चाहिए!”

पत्रकार दीपक चौरसिया ने लिखा, “BBC द्वारा ऑन एयर माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi की माँ को गाली दिए जाने का प्रसारण करना अक्षम्य अपराध है। BBC ने परोक्ष रूप से स्त्री अस्मिता को गाली दी है। यह नीचता की हद है। भारत की गरिमा को शर्मसार करने का यह वाक़या माफ़ी से परे है।करारा जवाब मिलना चाहिए BBC को।#BoycottBBC”