Home > उत्तराखण्ड > ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्‍सीन केंद्र से न मिलने का लगाया आरोप, पत्रकार विकास भदौरिया ने खोल दी पोल

ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्‍सीन केंद्र से न मिलने का लगाया आरोप, पत्रकार विकास भदौरिया ने खोल दी पोल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले प्रचार पूरे जोरों पर है। सत्तारूढ़ TMC और 2021 के चुनाव में उन्हें कड़ी टक्कर देती दिख रही BJP एक दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नही छोड़ रहे है। राज्‍य की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को झारग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि वे केंद्र से कोरोना वैक्‍सीन की मांग कर रही हैं लेकिन यह उन्‍हें नहीं मिल पा रही हैं।

ममता बनर्जी के इस आरोप के बाद केंद्र सरकार के सूत्रों ने इस आरोपों का खंडन किया है। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, 17 मार्च को सुबह आठ बजे तक पश्चिम बंगाल को 52.90 लाख वैक्‍सीन (इसमें कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन दोनों शामिल हैं) की आपूर्ति की गई है, इसमें 30.89 वैक्‍सीन डोज का इस्‍तेमाल हो गई हैं जबकि 22.01 लाख बाकी हैं।

ABP न्यूज़ के पत्रकार विकास भदौरिया ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, उन्होंने लिखा,

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होनी है। इन चुनावो में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी और 29 अप्रैल को आठवें यानी अंतिम राउंड की वोटिंग होगी। वोटों की गिनती दो मई को होगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्‍य की सीएम ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही है जहां उनका मुकाबला अपने पूर्व सहयोगी और वर्तमान में बीजेपी प्रत्‍याशी शुभेंदु अधिकारी से है। कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन भी चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्‍य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा है।