Saturday, April 12, 2025
Home > उत्तराखण्ड > ABP-C Voter सर्वे: CM योगी सबसे लोकप्रिय, अभी चुनाव हों तो भारी बहुमत से होगी BJP की वापसी

ABP-C Voter सर्वे: CM योगी सबसे लोकप्रिय, अभी चुनाव हों तो भारी बहुमत से होगी BJP की वापसी

जहाँ एक ओर 2021 बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में BJP एक बड़ी जीत दर्ज करने को ओर बढ़ रही है। तो वही दूसरी ओर यूपी में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर एबीपी-सी वोटर ने सर्वे किया है। सर्वे के मुताबिक, लोगों ने योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि नौकरियां देना माना है। अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, समाजवादी पार्टी को 24 फीसदी और बीएसपी को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

“कौन सबसे लोकप्रिय और बेहतर मुख्यमंत्री” के सवाल पर लोगों की राय
सर्वे में सवाल किया गया कि आप रोजगार देने में किसे बेहतर मुख्यमंत्री मानते हैं? जवाब देने वालों में से 53 फीसदी ने इस मामले में योगी को, 21 फीसदी ने अखिलेश यादव को और 16 फीसदी ने मायावती को बेहतर मुख्यमंत्री बताया। योगीराज में क्या अपराध काबू में आया? इस सवाल पर 53 फीसदी लोगों ने हां, 35 फीसदी ने नहीं में जवाब दिया जबकि 12 फीसदी ने कहा कि वह इस पर कुछ कह नहीं सकते।

योगी सरकार में कैसा है कानून-व्यवस्था का हाल?
सर्वे में सवाल किया गया है कि लोग कानून-व्यवस्था में किसे बेहतर मुख्यमंत्री मानते हैं। सर्वे में हिस्सा लेने वालों में से 71 फीसदी ने इस मामले में योगी को बेहतर मुख्यमंत्री माना। 17 फीसदी ने मायावती को और सिर्फ 8 फीसदी ने अखिलेश को इस मामले में बेहतर मुख्यमंत्री बताया। 4 फीसदी इन तीनों में से किसी एक पर अपनी राय नहीं दे सके।

अगर अभी हुए यूपी विधानसभा चुनाव तो किसकी बनेगी सरकार?
सर्वे के मुताबिक, अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, समाजवादी पार्टी को 24 फीसदी और बीएसपी को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं। प्रियंका गांधी की लाख कोशिश के बावजूद कांग्रेस को इस बार भी बड़ा झटका लग सकता है। सर्वे की मानें तो कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6 फीसदी वोट शेयर ही जाएगा जबकि अन्य दलों को 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं। सीटों की बात करें तो बीजेपी+ को 284-294, समाजवादी पार्टी को 54-64, बीएसपी को 33-43, कांग्रेस को 1-7 और अन्य को 10-16 सीटें मिल सकती हैं। सर्वे में यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 15,747 लोगों से बात की गई।