विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सुर्खियों में बनी हुई हैं. विवादित बयान को लेकर स्वरा के खिलाफ यूपी में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही उनके गिरफ्तारी की भी मांग उठ रही है. स्वरा पर ट्वीट में हिंदुत्व की तुलना तालिबान से करने का आरोप है.. एडवोकेट कल्पना श्रीवास्तव ने ई- शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा था, “हम तालिबान के आतंक पर हैरानी और दुःख जताते हुए ‘हिंदुत्व आतंकवाद’ की तारीफ नहीं कर सकते। ऐसा भी नहीं हो सकता कि हम तालिबान के आतंक पर चुप बैठें और ‘हिंदुत्व आतंकवाद’ पर आक्रोश जताएँ। हमारे मानवीय व नैतिक मूल्य इस पर आधारित नहीं होना चाहिए कि अत्याचारी कौन है और पीड़ित कौन है।”
अभिनेत्री के इस ट्वीट पर टीवी जर्नलिस्ट रुबिका ने लिखा, “हिंदुत्व टेरर! लड़ाके कहाँ है? रॉकेट लॉन्चर, मशीन गन के साथ घूम रहे आतंकी दिखा दीजिए। मुल्क पर क़ब्ज़ा करने की कोई तस्वीर दिखा दीजिए, संस्कृत या हिंदी में लिखा वो कानून बता दीजिए जहाँ घूँघट के बग़ैर औरतों के निकलने पर पाबंदी हो, अच्छा आप बस हिंदुस्तान से भाग रहे मुसलमान दिखा दें।”
यह पहला मौका नही था जब पत्रकार रुबिका लियाकत ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को जवाब दिया हो। पिछले साल हिंदुस्तान पेपर और एबीपी समाचार चैनल के संयुक्त प्रयास से ‘शिखर समागम’ का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें आयोजित एक सत्र में CAA, NRC, NPR विषय पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान रुबिका ने स्वरा से एक के बाद एक कई सवाल किए थे।