Home > उत्तराखण्ड > जालं धरमें बोले केजरीवाल- पंजाब में 24 घंटे बिजली देंगे, कुछ इस कदर बरस पड़े दिल्ली के यूज़र्स।

जालं धरमें बोले केजरीवाल- पंजाब में 24 घंटे बिजली देंगे, कुछ इस कदर बरस पड़े दिल्ली के यूज़र्स।

जालंधर के दो दिवसीय दौरे पर आए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बाठ कासल में उद्यमियों के साथ बैठक में उनसे कई वादे कर डाले। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सीएलयू, इनहांसमेंट, चीन की तरह मुद्दों को हल किया जाएगा। अफसरशाही खत्म की जाएगी, विश्व स्तरीय खेल स्टेडियम बनाएंगे। विभिन्न उत्पादों के लिए प्रदर्शनी सेंटरों का निर्माण होगा। आप लोग बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी दें। आपकी समस्याओं का समाधान हम करेंगे। केजरीवाल अंत में बोले..आखिरी उम्मीद यही है कि आप उन्हें जालंधर की 9 सीटों को जिताकर देंगे।

केजरीवाल ने कहा बिना बिजली के न उद्योग चल सकता है न व्यापार। 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे। नो पावरकट। दिल्ली में हमारी सरकार आई तो घंटों के पावरकट लगते थे। हमने उसे दूर किया। पंजाब में बिजली की कमी नहीं है। उत्पादन होता है पंजाब में। दिल्ली में इनवर्टर की सेल बंद हो गई है।

केजरीवाल के इस बयान के बाद जैसे ट्रोल्स को मसाला मिल गया हो.. सोशल मीडिया पर यूजर ने केजरीवाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया और ऐसे ऐसे जवाब दिए कि पढ़कर आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे।

https://twitter.com/tiwarijee24/status/1448212856344743941?s=20
https://twitter.com/Majkds_RR/status/1448218818560413696?s=20