Wednesday, April 16, 2025
Home > उत्तराखण्ड > अर्शी खान PoK पर बाँट रही थी ज्ञान, संबित पात्रा ने पूछा फुलफॉर्म: एक्सप्रेसन देख हंस पड़ेगे !

अर्शी खान PoK पर बाँट रही थी ज्ञान, संबित पात्रा ने पूछा फुलफॉर्म: एक्सप्रेसन देख हंस पड़ेगे !

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई छोड़ने के बाद भी शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उनकी जंग जारी है. मुंबई छोड़ते वक्त उन्होंने कहा कि ये साबित हो गया कि उनका पीओके वाला बयान ठीक था और वो उस बयान पर कायम हैं. कंगना ने लोगों से अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की. इस बीच शिवसेना के एक विधायक ने कंगना के खिलाफ बेशर्म बयान दिया. हल्लाबोल कार्यक्रम में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संब‍ित पात्रा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्शी खान में तीखी बहस देखने को म‍िली.

एक्ट्रेस अर्शी खान (Arshi Khan) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर सुना रहे हैं. हुआ ही कुछ ऐसा है. दरअसल, एक निजी टीवी शो में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने उनसे PoK की फुलफॉर्म बताने को कहा तो उनकी टाय-टाय फिस्स हो गई. टीवी की डिबेट पर जिस मुद्दे पर बात हो रही है, उसकी फुलफॉर्म ही अर्शी नहीं बता पाईं तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया.

दरअसल, अर्शी खान (Arshi Khan) एक डिबेट शो के दौरान कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही तनातनी में हस्तक्षेप कर बैठीं और ये गलती उन्हें इतनी भारी पड़ी कि इसी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं. टीवी डिबेट में एक्ट्रेस से संबित पात्रा (Sambit Patra) ने PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) का फुलफॉर्म पूछ लिया तो वह जवाब नहीं दे पाईं और बात तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई. दरअसल, अर्शी खान पीओके को बार-बार पाकिस्तान कह रहीं थीं. बीजेपी नेता संबिता पात्रा ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि पीओके पाकिस्तान नहीं है.

VIDEO