Home > उत्तराखण्ड > बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर स्वरा भास्कर बोली- भगवान का घर तोड़ना पाप…” लोगों ने लिया आड़े हाथों

बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर स्वरा भास्कर बोली- भगवान का घर तोड़ना पाप…” लोगों ने लिया आड़े हाथों

6 दिसंबर की तारीख कोई नहीं भूल सकता है क्योंकि आज ही के दिन अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी। सोमवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस की 30वीं बरसी है। इसी के मद्देनजर यूपी में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने 6 दिसंबर को होने वाली किसी भी घटना पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। वहीं बाबरी मस्जिद को लेकर काफी चर्चा चल रही है। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर #Ayodhya और #जयश्रीराम जमकर ट्रेंड कर रहा है। लोग अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने का आदेश दिया था।

बाबरी विध्वंस की वर्षगांठ के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया जिस पर यूजर जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा है कि भगवान का घर तोड़ना पाप होता है। चाहे वो किसी के भी भगवान हों। स्वरा भास्कर ने अपने इस ट्वीट में हैशटैग बाबरी मस्जिद और बाबरी मस्जिद डेमोलिशन भी हैशटैग के साथ लिखा। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के इस ट्विट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

एक यूजर्स ने लिखा, भगवान का घर तोड़ना पाप होता है ना l और बाबरी तो थी, इसको तोड़कर भगवान के घर को वापस बनवा रहे हैं,, इसलिए पाप नहीं होगा, शांति बनाए रखो।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, काश तुम बाबर के यहां राज नर्तकी होती तो ऐसी पुण्य पावन सलाह देकर उसे राम मंदिर तोड़ने जैसे पाप से बचा लेती।

बता दें कि 6 दिसंबर साल 1992 को दिन यूपी के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस कर दिया गया था। इसी को लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए राय रखी। लेकिन इस ट्वीट को लेकर स्वरा सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई है। बता दें कि इससे पहले भी स्वरा कई मुद्दों पर ट्वीट कर ट्रोल हो चुकी है।