Wednesday, April 16, 2025
Home > उत्तराखण्ड > भाजपा कार्यालय में सीडीएस को दी गई श्रद्धांजलि, सदन में नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

भाजपा कार्यालय में सीडीएस को दी गई श्रद्धांजलि, सदन में नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विधायक हरवंश कपूर ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

आज से ही विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है। विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र की अवधि एक दिन बढ़ाने का निश्चय लिया गया है। आज सत्र के पहले दिन चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को सदन में याद किया जाएगा। हेलीकाप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत के निधन पर सदन में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसका लाइव प्रसारण भी आप देख सकते हैं-