गढ़वाल मंडल के टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के जंगल लगातार धधक रहे हैं। वहीं कुमाऊं के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
गैरसैंण के धारगैड गांव के सिविल नाप भूमि में आग लगाए जाने के मामले में वन पंचायत सरपंच और वन विभाग की टीम ने शक के आधार पर एक महिला और उसके पति को रेंज कार्यालय गैरसैंण लाकर पूछताछ की।
आग की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की वन विभाग खोजबीन कर रहा है। लोहबा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड ने कहा वनाग्नि कि घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वनसंपदा को नुकसान
गढ़वाल मंडल के टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के जंगल लगातार धधक रहे हैं। ज्यादातर चीड़ के जंगलहोने के कारण आग तेजी से फैल रही है। वनकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। एक स्थान पर आग बुझती है तो दूसरी जगह भड़क उठती है। आग से बड़ी मात्रा में वनसंपदा को नुकसान पहुंचा है। वहीं पशुओं के लिए चारे की समस्या भी खड़ी हो गई है।
वहीं कुमाऊं के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने शनिवार से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर डाला।