केदारनाथ उपचुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. चुनावी सभा और रैलियों का दौर चरम पर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी लगातार भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं. शनिवार को उन्होंने विधानसभा में दो जन सभाओं को संबोधित किया, इससे पहले केदारघाटी के सुप्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में आशीर्वाद भी लिया. जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुनने के लिए दूर- दराज से लोग पहुंचे हुए थे.
अपने सरल स्वभाव और सादगी के लिए जनता के बीच लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. शनिवार को भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय शैलारानी रावत को याद करते हुए अपने भाषण के दौरान वह भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शैलारानी रावत ने जिस प्रकार से केदारनाथ विधानसभा की सेवा की है, उसी भाव को सशक्त करते हुए केदारनाथ की बेटी आशा नौटियाल भी समर्पित होकर कार्य करेंगी. हमारी डबल इंजन सरकार ने पहले भी इस क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न विकास कार्य सम्पादित किए हैं और भविष्य में भी हम पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ केदारनाथ के विकास के लिए समर्पित रहेंगे.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर हमेशा सवाल खड़ी करने वाली कांग्रेस अब रंग बदल कर जनता को भ्रमित कर रही है. पहले इन्होंने देश के मंदिरों पर राजनीति की और अब केदारनाथ धाम पर राजनीत कर रहे हैं. केदारनाथ मंदिर यहां वहां ले जाने की बात कह रहे हैं और यात्रा को प्रभावित करने की बात कर रहे हैं. लेकिन बाबा केदारनाथ को उनके धाम से कोई कहीं नहीं ले जा सकता. आशा नौटियाल को भावुक होता देख मुख्यमंत्री भी खुद को रोक न सके और उनकी आँखें भी नम हो गई.