Saturday, April 19, 2025
Home > उत्तराखण्ड > IPL में छाए उत्तराखंड के आयुष बडोनी, इस पल ने जीता था फैंस का दिल

IPL में छाए उत्तराखंड के आयुष बडोनी, इस पल ने जीता था फैंस का दिल

आईपीएल 2025 में उत्तराखंड के एक युवा क्रिकेटर ने सबका ध्यान खींच लिया जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए ये क्रिकेटर आउट होकर भी पवेलियन लौटने से बच गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के इस खिलाड़ी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई.

आयुष बडोनी ने आईपीएल 2025 में खूब सुर्खियां बटोरी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बडोनी ने मैदान में आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया. इस बीच 13वें ओवर में मथीशा पथिराना के खिलाफ पटकी हुई गेंद पर उन्होंने अपर कट लगाने की कोशिश की. गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई और थर्ड मैन पर विजय शंकर ने इसे लपक लिया. पथिराना ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. इस बीच अंपायरों ने आयुष को रुकने के लिए बोल दिया और वो आउट होकर भी बच गए. वहीं 14 अप्रैल को भी आयुष ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए.

आयुष बडोनी कहां से हैं?
आयुष बडोनी का नाम सिर्फ आईपीएल तक सीमित नहीं है. बल्कि उन्होंने क्रिकेट फैंन्स के दिल में अपनी अलग जगह बना ली है. जिसे लेकर उत्तराखंडवासी काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. क्योंकि इस सीजन उत्तराखंड से जुड़े क्रिकेटर्स महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों के साथ आयुष बड़ोनी भी मैदान में चमक रहे थे. हालांकि इसके बाद लोग आयुष के बारे में और जानना चाह रहे हैं. बता दें आयुष बडोनी उत्तराखंडी मूल के युवा भारतीय क्रिकेटर हैं. 3 दिसंबर 1999 को आयुष का जन्म उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के एक छोटे से गांव सिलोड़ में हुआ था. हालांकि आयुष दिल्ली में पले-बढ़े हैं.

आयुष बडोनी के पिता विवेक बडोनी डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाते हैं. वहीं मां विभा बड़ोनी स्कूल में टीचर हैं.आयुष के एक छोटा भाई भी हैं. आयुष को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. उसके जुनून को देखते हुए उसके पिता घर की छत पर नेट लगवाकर उसे प्रैक्टिस करवाते थे. 9 साल की उम्र में आयुष ने दिल्ली की एक क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेना शुरू किया और 15 साल की उम्र में सोनट क्रिकेट अकादमी से प्रोफेशनल कोचिंग ली.

आयुष बडोनी की उपलब्धियां
साल 2018 में आयुष बडोनी ने अंडर-19 एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 50 रन बनाए थे. 2021 में आयुष ने दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी20 डेब्यू किया. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आयुष बडोनी को 20 लाख में खरीदा. डेब्यू मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंदों में 54 रन बनाकर आयुष बडोनी छा गए.

2025 तक आयुष बडोनी ने 47 आईपीएल मैचों में 715 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं और 2025 में लखनऊ ने आयुष बडोनी को 4 करोड़ में रिटेन किया. बता दें 2024 में दिल्ली प्रीमियर लीग में 55 गेंदों पर 165 रन (19 छक्के) और रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 205 रन बनाकर आयुष ने रिकॉर्ड बनाया था. आयुष बड़ोनी की नेट वर्थ (ayush badoni net worth) 2025 में 6-7 करोड़ है.