बॉलीवुड और टीवी के बहुत से सितारे हैं जो अपने धर्म और निजी कारणों की वजह से अभिनय की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बीते साल बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान ने इस्लाम का हलावा देते हुए अभिनय की दुनिया को छोड़ दिया था। अब इस कड़ी में टीवी अभिनेता सकीब खान ने भी धर्म का हवाला देते हुए अभिनय की दुनिया को छोड़ने की घोषणा की है। सकीब खान रियलिटी शो रोडिज का हिस्सा रह चुके है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।
रोडीज फेम साकिब खान ने अब मनोरंजन की दुनिया से अलविदा कहकर धर्म का रास्ता चुन लिया है। रोडीज में साकिब ने अपना परिचय देते हुए कहा था, ‘हेलो, मैं कश्मीर से हूं और मैं पत्थरबाज नहीं हूं।’ उनके इस डायलॉग ने उन्हें काफी फेमस बना दिया था।
साकिब ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की, ‘भाइयों और बहनों, उम्मीद है आप सभी ठीक होंगे। आज की पोस्ट इस बात की घोषणा के लिए है कि मैंने शोबिज को अलविदा कह दिया है तो अब मैं आगे मॉडलिंग या एक्टिंग नहीं करूंगा।’ साकिब ने आगे लिखा, ‘ऐसा नहीं है कि काम नहीं है मेरे पास इसलिए मैंने इसे छोड़ने का फैसला लिया है। मेरे हाथ में कुछ बहुत अच्छे प्रोजेक्ट्स थे। बस अल्लाह की मर्जी नहीं थी। जरूर कुछ अच्छा और बेहतर अल्लाह ने सोचा होगा मेरे लिए। इनशांअल्लाह. वह सबसे अच्छा रचियेता है।’
साकिब ने मुंबई में अपने स्ट्रगल के बारे में लिखा, ‘जहां तक मैंने मुंबई में स्ट्रगल देखा है, यहां बने रहना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मुझे थोड़े ही समय में काफी प्रसिद्धि मिल गई। लेकिन वो दुनिया के लिए और अखिरात (मौत के बाद की जिंदगी) के लिए कुछ भी नहीं।’
अपने इस फैसले के बारे में बताते हुए साकिब ने लिखा, ‘असल में मैं गुमराह हो गया था और अपने इस्लाम के उसूलों के खिलाफ जा रहा था। मैं नमाज तो पढ़ता था लेकिन कुछ कमी सी थी जो सुकून था और मेरी अल्लाह के प्रति जवाबदेही। इसलिए अब मैं खुद को पूरी तरह अल्लाह को सौंप रहा हूं।’