पाकिस्तान को श्रीलंका ने एशिया कप में दूसरी बार पीटकर खिताब जीत लिया. फाइनल में श्रीलंका ने 23 रन से पाकिस्तान को धोया. इस जीत के हीरो भानुका राजपक्षे रहे, जिन्होंने अकेले दम पर पारी को संभाला और पाकिस्तान के पसीने छुड़ा दिए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए राजपक्षे आखिर तक बल्लेबाजी करते रहे और नाबाद 71 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी ने पाकिस्तान के लिए हार की कहानी लिख दी थी.
दरअसल राजपक्षे को पवेलियन भेजने का पाकिस्तान के पास मौका था, मगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली और कैच छोड़ दिया. दरअसल पाकिस्तान ने राजपक्षे का कैच नहीं, एक तरह से उन्होंने ट्रॉफी छोड़ दी थी. पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने चटकारे लिए और शादाब खान और आसिफ खान से छूटे बड़े कैच का वीडियो शेयर करके जोरदार पंच मारा. दिल्ली पुलिस ने जो वीडियो शेयर किया, वो 19वें ओवर का है, जब राजपक्षे का कैच लपकने के चक्कर में शादाब और आसिफ टकरा गए. जिससे आसान कैच तो छूटा ही, साथ ही राजपक्षे के खाते में 6 रन और जुड़ गए.
दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को रोड सेफ्टी से जोड़ा और कहा कि ऐ भाई, जरा देख के चलो. दिल्ली पुलिस के इस पंच पर फैंस ने भी मजे लिए. फैंस ने कहा कि अब पुलिस को पाकिस्तान को ट्रोल कर रही है. वहीं कुछ फैंस ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने तो पाकिस्तान की गजब बेइज्जती कर दी. कैच की बात करें तो राजपक्षे ने डीप मिडविकेट पर बड़ा शॉट लगाया. इस गेंद को लपकने के लिए आसिफ और शादाब दोनों ने ही दौड़ लगा दी. आसिफ ने लगभग गेंद पकड़ भी ली, मगर शादाब ने उसी समय डाइव लगाई और कैच छूट गया.
वही पाकिस्तान की हार के बाद शादाब ने गलती कबूली और हार की जिम्मेदारी ली. मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान को 171 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ही सिमट गई.