उत्तर प्रदेश चुनावी मौसम में दल बदलने की तेज सियासत के बीच भदोही के बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी (Ravindra Nath Tripathi)के लेटरपैड पर तथाकथित उनका इस्तीफा वायरल हुआ, इस बीच बीजेपी विधायक ने इस मामले पर साफ करते हुए कहा है कि मेरा तन, मन व जीवन बीजेपी को समर्पित है. मेरा लेटर पैड इस्तेमाल कर साज़िश के तहत इसे वायरल किया गया है, मैं इसकी तहक़ीक़ात कराऊंगा. ये भ्रामक स्थिति फैलाई गई है. सदन के अलावा स्वामी प्रसाद मोर्या के साथ 7-8 महीने से मेरी कोई वार्ता नहीं हुई है.
इसी कड़ी में पत्रकार रोहिणी सिंह ने भी विधायक के पार्टी छोड़ने को लेकर एक ट्वीट किया था जिसको लेकर भदोही BJP विधायी ने पत्रकार रोहिणी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। बता दे, अखिलेश यादव की करीबी पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट में लिखा था, “भदोही से विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने भी भाजपा छोड़ी। लेकिन, आधिकारिक पुष्टि तभी होगी जब केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट आएगा – पता नहीं क्यों त्रिपाठी जी ने भाजपा छोड़ दी। उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।”
रोहिणी सिंह के इस ट्वीट को टैग कर विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने खंडन करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश पुलिस से आग्रह है कि उक्त रोहिणी सिंह पर मुझे साज़िश के तहत बदनाम करने, झूठी अफ़वाह फैलाने और मुझे मानसिक तनाव देने हेतु आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का कष्ट करें।” उन्होंने अपना इस्तीफा लिखा हुआ लेटरपैड वायरल करने वालों पर कार्रवाई के लिए शिकायत भी दर्ज कराई है।
रवींद्र नाथ त्रिपाठी के नाम और हस्ताक्षर के साथ वायरल उस लेटर पेड में लिखा था, “अवगत करना है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के दौरान ब्राह्मणों, अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़े समुदाय के नेताओं को कोई तवज्जोह नहीं दी गई। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे व माध्यम उद्योग व्यापारियों की उपेक्षा की गई है। प्रदेश सरकार की ऐसे कूटनीतिक रवैये के कारण मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।”
इस पत्र में भदोही के विधायक के हवाले से हाल ही में भाजपा छोड़ने वाले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को लाचार, गरीबों और पिछड़ों की आवाज़ बताते हुए लिखा गया था कि वो मेरे नेता हैं और मैं उनके साथ हूँ। हालाँकि, विधायक ने इसे TRP के लालच में फैलाई गई अफवाह करार देते हुए कहा कि वो इस मामले में अलग-अलग मुक़दमे दर्ज कराने जा रहे हैं। उन्होंने रोहिणी सिंह को ‘अफवाह बाज’ करार दिया। साथ ही कहा कि ‘दलाल’ किस्म के लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।