पटना: बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय को VRS मिल गया है. उनकी जगह एस के सिंघल को डीजीपी का चार्ज दिया गया है. गुप्तेश्वर पांडेय बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. उन्हें बक्सर सीट से टिकट मिल सकता है. पिछले दिनों उन्होंने बक्सर के JDU जिलाध्यक्ष के साथ बंद कमरे में घंटों मुलाक़ात की थी.
सोमवार को ही जब गुप्तेश्वर पांडेय से रिटायरमेंट के बाद राजनीति में जाने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ”क्या रिटायरमेंट के बाद राजनीति में जाना पाप है? कदाचार है? या गलत है? राजनीति के कारण ही कार्यपालिका है, विधायिका है.”
खबर आ रही है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया है. उन्होंने वीआरएस मिलने की खबर मीडिया में आने के बाद ट्वीट कर कहा कि वह कल सोशल मीडिया पर लाइव आएंगे. उन्होंने ग्राफिक्स प्लेट में अपनी तस्वीर भी लगाई है, जिसमें वह नेता के भावभंंगिमा में नजर आ रहे हैं.