कोलकाता: बीजेपी से कई महीनों से नाराज चल रहे सांसद बाबुल सुप्रियो ने आखिरकार पार्टी छोड़ दी. बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को कोलकाता में TMC ज्वॉइन कर ली. सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गुलदस्ता देकर बाबुल सुप्रियो का पार्टी में स्वागत किया.
बाबुल सुप्रियो को हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल के दौरान सुप्रियो को पद से हटा दिया गया था. सुप्रियो बंगाल की आसनसोल सीट से सांसद हैं. सुप्रियो ने ऐसे वक्त तृणमूल का दामन थामा है, जब कोलकाता की भबानीपुर सीट से विधानसभा उपचुनाव हो रहा है, जहां से स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं. हाल ही में बीजेपी के चार विधायक पहले ही तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं.
सुप्रियो पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद से ही भाजपा से नाराज चल रहे थे. बाबुल सुप्रियो ने कुछ वक्त पहले एक पोस्ट लिखकर राजनीति छोड़ने की बात कही थी और अचानक से अब वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसे भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से कई भाजपा के कई बड़े नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहा है. उन नेताओं में अब बाबुल सुप्रियो का भी नाम जुड़ गया है.
इससे पहले मार्च में पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट गए थे. इसके बाद से भाजपा विधायकों का भाजपा छोड़कर लगातार तृणमूल कांग्रेस में जा रहे हैं.