कठुआ रेप केस की वकील रहीं दीपिका राजावत (Deepika Rajawat) पर देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा है. नवरात्रि के दौरान देवी-देवताओं को लेकर विवादित ट्वीट करने के आरोप में दीपिका की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है. दरअसल, दीपिका ने नवरात्रि को लेकर एक फोटो शेयर की जिसे, देखकर लोग भड़क गए. इसके बाद लोग उनके खिलाफ ट्वीट करने लगे और ट्विटर पर #Arrest_Deepika_Rajawat करने लगा.

दीपिका ने हाल ही में एक एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने हिंदुओ की भावनाओं को आहत करने के लिए समाज की विडंबना को दिखाया . ट्वीट में उन्होंने अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हुवे दिखाया है कि नवरात्रि के दिनों में लड़कियों की क्या स्थिति होती है और बाकी दिनों में क्या होती है. वहीं एक अन्य ट्वीट में दीपिका ने लिखा है कि “मेरी धार्मिक भावनाएं कोई कांच नहीं हैं कि पल भर में टूट जाएंगें. मैं मेरा धर्म और कर्म बेखूबी जानती हूं.”

दीपिका राजावत के इस ट्वीट के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, गुस्सा करना भी लाज़मी है क्योंकि हिन्दुओ की भावनाओं को आहत करने का इरादा लेकर ये लोग हिन्दू पर्वो को टारगेट करते हैं। नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व को महिला शोषण से कंपेयर करना उचित नही।