दिल्ली के शिक्षा निदेशक आईएएस उदित प्रकाश राय के एक एग्जाम सेंटर के रूम में स्टूडेंट्स से आंसरशीट में कुछ भी लिख देने पर मार्क्स मिलने की बात कहते हुए वायरल वीडियो पर भाजपा ने आप सरकार और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर सवाल उठाए है।
वायरल वीडियो का हवाला देकर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि यह दिल्ली सरकार के असल शिक्षा मॉडल का सबूत है कि दिल्ली सरकार अपने के नाम पर कैसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। गुप्ता ने कहा दिल्ली सरकार वैसे अपने शिक्षा मॉडल का ढिंढोरा दुनिया भर में पीटती है, लेकिन उनके शिक्षा निदेशक ने ही क्लास रूम में प्रश्नों के उत्तर वही प्रश्न आंसरशीट में लिख देने पर नंबर दे देने की बात कहकर पोल खोल दी है।
दिल्ली के शिक्षा निदेशक आईएएस उदित प्रकाश राय के एक एग्जाम सेंटर के रूम में स्टूडेंट्स से आंसरशीट में कुछ भी लिख देने पर मार्क्स मिलने की बात कहते हुए वायरल वीडियो पर भाजपा ने आप सरकार और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर सवाल उठाए है। सरकारी स्कूल में एग्जाम के दौरान 12वीं के छात्रों से बातचीत करते दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित राय। दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित राय का वीडियो वायरल
वीडियो में उदित प्रकाश राय दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में छात्रों से एग्जाम के दौरान ‘किसी भी तरह से आंसर शीट भरने’ के लिए कह रहे हैं। 12वीं के छात्रों से बातचीत के दौरान दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने कहा कि सीबीएसई से कहा गया है कि अगर छात्र अपनी आंसर शीट में कुछ लिखते हैं, तो उन्हें अंक दें। वीडियो में शिक्षा निदेशक ने कहा, “यदि आप आंसर नहीं जानते हैं, तो कुछ भी लिख दें।
लेकिन आंसर शीट को खाली न छोड़ें, चाहे तो प्रश्नों को कॉपी करके लिख दें। हमने आपके टीचर्स से बात की है और उन्होंने कहा है कि वे आपको मार्क्स देंगे, बशर्ते कि आपने आंसर शीट में कुछ लिखा हो।” राय ने आगे कहा कि हमने सीबीएसई से कहा है कि यदि कोई बच्चा कुछ लिखता है, तो उसे मार्क किया जाना चाहिए।
इतना ही नहीं शिक्षा निदेशक राय बाद में यही बात शिक्षकों को समझाते भी दिख रहे हैं, जहां पर वो कह रहे हैं की कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेस से बच्चे कितना समझें होंगे। ऐसे में अगर वो सवाल के जवाब में सवाल भी देखें तो भी उनको मार्क कर दिया जाना चाहिए।