तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच दोनों हमेशा के लिए एक हो गए थे। टीना और अतहर ने कश्मीर के सबसे अधिक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम को शादी का वेन्यू चुना था। बताया यह भी जाता है कि ट्रेनिंग के दौरान अतहर और टीना एक-दूसरे के करीब आए थे।

ऐसे हुई IAS कपल के लव स्टोरी की शुरुआत
टीना ने कई बार अपनी लव स्टोरी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि दोनों पहली बार 11 मई 2015 को नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के दफ्तर में मिले तो पहली नजर में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। टीना और अतहर ने अपने रिश्ते को कभी दुनिया से छिपाया नहीं। सोशल मीडिया अकाउंट पर हमेशा ही दोनों साथ में छुट्टियां मनाने और घूमने-फिरने की तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे।

टीना ने अपनी शादी की जानकारी ट्विटर पर दी थी। उन्होंने शादी के बारे में जानकारी देते हुए कहा था ‘मैं अपनी शादी के बारे में आप लोगों से बात करना चाहती हूं। अतहर और मैंने 20 मार्च को जयपुर में कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के सामने शादी रचा ली थी।’ शादी के बाद टीना और अतहर ने दो बार रिसेप्शन किया था, एक कश्मीर में और दूसरा दिल्ली में।

2016 में आईएएस अधिकारियों का बैच 156 का था। यह एक रेकॉर्ड था। इसी बैच का एक और रेकॉर्ड बना था, वह था इस बैच में सबसे ज्यादा कपल का शादी करना। 2016 बैच के छह जोड़े शादी के बंधन में बंधे थे। इन्हीं छह जोड़ों में से एक थे टीना डाबी और अतहर।

टीना ने शादी के बाद खुद के सोशल मीडिया में इंट्रोडक्सन की जगह कश्मीरी बहू लिखा। इसे लेकर भी खूब चर्चा हुई थी। उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की मानें तो उन्होंने बीते दिनों अपने इंट्रो से कश्मीरी बहू भी हटा दिया था। लोगों को तभी टीना और अतहर के बीच कुछ अंदाजा होने लगा था।