Saturday, April 12, 2025
Home > उत्तराखण्ड > बागपत: चाट खाने आए ग्राहक को लेकर आपस में भिड़े दुकानदार, जमकर चले लाठी-डंडे। वीडियो वायरल

बागपत: चाट खाने आए ग्राहक को लेकर आपस में भिड़े दुकानदार, जमकर चले लाठी-डंडे। वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में सोमवार को चाट व जूस की दुकान पर जमकर हंगामा हुआ। यहां चाट खाने आए ग्राहक को लेकर दो दुकानदारों में कहासुनी हो गई जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार बड़ौत नगर में अतिथि भवन के नजदीक स्थित दुर्गा फ्रूट जूस काॅर्नर और नवदुर्गा चाट भंडार विक्रेताओं के बीच सोमवार को चाट खाने आए ग्राहक को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि चाट विक्रेता व दुकान के कर्मचारी लाठी-डंडे और सरिया लेकर आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते एक-दूसरे पर प्रहार शुरू कर दिया। दोनों तरफ के लोग आमने-सामने आ गए. 5 मिनट तक दोनों तरफ के लोग भिड़ते रहे. इस दौरान लाठी, ठंडों के अलावा जो हाथ में आया वो चला। कौन-किसको पीट रहा है, समझ नहीं आएगा, लेकिन धका-धका पिटाई हो रही है। बाकी लोग खड़े देख रहे हैं, कुछ वीडियो बनाने में बिजी हैं।

यह झगड़ा सरेआम और भरे बाजार में हुआ, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चाट खाने आए अन्य ग्राहकों में भगदड़ मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के आठ लोगों को पकड़कर कर कोतवाली ले गई। बड़ौत के कार्यवाहक सीओ एमएस रावत ने बताया कि पुलिस ने दोनों की तरफ से तहरीर ले ली हैं. 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी जांच जारी है. वीडियो में दिख रहे बाकी लोगों को भी पहचानने की कोशिशें की जा रही हैं।

बता दें कि मामला बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र का है। यहां नगर की ऊन वाली मार्किट में नव दुर्गा और दुर्गा के नाम से पासपास ही दो चाट की दुकान है। सोमवार को दोनों दुकानों के दुकानदारों में ग्राहक बुलाने को लेकर दो चाट दुकानदारों में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। बीच बाजार में दिनदहाड़े लाठी-डंडे चलने से भगदड़ मच गई थी। दुकानों के शटर बंद हो गए थे। अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई कर रही है।