Home > उत्तराखण्ड > रिंकू शर्मा के पीड़ित परिवार की मदद के लिए फंड ‘अभी तक इकठ्ठा हुए 43 लाख रुपये’ मनीष मुद्रा ने अकेले दि इतनी बड़ी रकम

रिंकू शर्मा के पीड़ित परिवार की मदद के लिए फंड ‘अभी तक इकठ्ठा हुए 43 लाख रुपये’ मनीष मुद्रा ने अकेले दि इतनी बड़ी रकम

दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने इस मामले में पांचवें आरोपी ताशुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, रिंकू शर्मा हत्या के मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है।
आपको बता दें कि दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार देर रात हमलावरों ने भाजपा युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता की लाठी से पिटाई के बाद चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।

वीडियो जारी करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि, ‘रिंकू शर्मा जी के परिवार को हम न तो हम अकेला पड़ने देंगे ना तो कमजोर पड़ने देंगे। हम उस परिवार को उनका बेटा तो वापस नहीं लाकर दे सकते हैं। लेकिन वो अकेला कमाने वाला रिंकू शर्मा अपने परिवार के लिए आर्थिक रुप से जो भी कुछ करता जीनव में उसका थोड़ा सा कुछ हिस्सा कुछ जिम्मेदारी हम उठा सकते हैं। हमने पिछले 12 घंटे में 25 लाख रुपये रिंकू के परिवार के लिए इकठ्ठा किए है।’

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि रिंकू शर्मा के परिवार की मदद के लिए मनीष मुद्रा ने दिए 5 लाख और इसके साथ ही कुल जमा राशि 35 लाख हो गई। उन्होंने आगे लिखा कि क्या हम 1 करोड़ इकट्ठा कर सकते है। जिसके जबाब में मनीष मुद्रा ने लिखा कि जब 90 लाख इकट्ठा हो जाये तो आप मुजगे बताना मैं 10 लाख और योगदान दूंगा।

अभी ताजा जानकारी के मुताबिक 43 लाख रुपये इकट्ठा किया जा चुका है और अभी भी पीड़ित परिवार की मदद के लिए धन राशि का आना जारी है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रिंकू की हत्या की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। रिंकू के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने पांच लाख रुपये की मदद देने का एलान किया।