Home > उत्तराखण्ड > कोरोना वैक्सीन लेते वक्त खिंचवाए तस्वीर और पोस्ट करें, सरकार दे रही 5000 रुपए जितने का मौका

कोरोना वैक्सीन लेते वक्त खिंचवाए तस्वीर और पोस्ट करें, सरकार दे रही 5000 रुपए जितने का मौका

भारत में 18 से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। बीते कुछ हफ्तों से, सोशल मीडिया पर लोगों के कोविड-19 की वैक्सीन लेने की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें आम लोगों से सेलिब्रिटीज तक सब शामिल हैं। हालांकि, अब केंद्र सरकार ने भी इसे बढ़ावा देते हुए एक बड़ी घोषणा की है।

गौरतलब है कि सरकार शुरुआत से ही लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करती आई है। इस बीच, उन्होंने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है जो पहले ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सरकार ने लोगों से वैक्सीन लेने की तस्वीर पोस्ट करने और बदले में 5000 रुपए देने का ऐलान किया है।

भारत सरकार ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “हाल ही में कोरोना वैक्सीन ली है? यहां आपके पास लाखों लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का मौका है। एक दिलचस्प टैगलाइन के साथ अपनी टीकाकरण की तस्वीर साझा करें और ₹5,000 जीतने का मौका पाएं।”

इसके लिए एक वेबसाइट- https://bit.ly/3sFLakx भी शेयर की है और बता दें कि ये मौका 31 दिसंबर, 2021 तक उपलब्ध है। साथ ही, केंद्र सरकार ने वीडियो में एक व्यक्ति की तस्वीर और टैगलाइन भी साझा की है जिन्होंने इस पहल में हिस्सा लिया था। उन्होंने लिखा था- ‘जन जन ने ये ठाना है, कोरोना को हराना है। वैक्सीन जरूर लगाना है’।