Home > उत्तराखण्ड > झारखंड के मुख्यमंत्री का दोहरा चरित्र- तब राफेल से ज्यादा वैक्सीन जरूरी, अब वैक्सीन आने वाली है तो “प्रधानमंत्री..

झारखंड के मुख्यमंत्री का दोहरा चरित्र- तब राफेल से ज्यादा वैक्सीन जरूरी, अब वैक्सीन आने वाली है तो “प्रधानमंत्री..

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राफेल लड़ाकू विमान के आने पर प्रसन्नता व्यक्त की थी लेकिन साथ ही उंस पर राजनीतिक तंज कसते हुवे ये भी कहा था कि यदि विमान के साथ देश में कोरोना की वैक्सीन भी आती तो अधिक खुशी होती।

जानकारी के अनुसार, सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि एक लंबे इंतजार के बाद और बहुत संघर्षों से गुजरने के बाद आखिरकार राफेल के आगमन से राष्ट्र की सैन्य शक्ति में वृद्धि हुई है और निश्चित रूप से यह जवानों के लिए मनोबल बढ़ाना वाला है। उन्होंने कहा कि जहां तक देश की सुरक्षा की सवाल है तो यह एक बड़ी उपलब्धि है।

लेकिन उन्होंने दुःख जताते हुवे वैक्सीन का हवाला देकर इस पर राजनीतिक खींच तान कर दी थी, लेकिन अब जब प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वेक्सीन को लेकर चर्चा की जारही है तो उन्होंने इसे बिना अस्तित्व का बता दिया और अभी इसमें चर्चा करने पर तंज कस दिया..

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुवे लिखा कि जब देश में राफेल आया तो मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी राजनीति के लिए कह रहे थे कि हमें ज्यादा जरूरत कोरोना वैक्सीन की है।लेकिन जब आने वाले वैक्सीन को सभी देशवासियों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए मीटिंग रखी गई तो कहते हैं कि वैक्सीन आने दो, फिर तैयारी करेंगे.

Video :-