बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मुंबई पहुंचने से पहले ही विवाद तेज है. ये चर्चा अब तक काफी चर्चाओं में बना हुआ है। ये जंग जुबानी जंग गलत शब्दों और धमकियों तक जा पंहुचा,अब खबर है कि महाराष्ट्र सरकार कंगना के ड्रग्स लेने की जांच करने की तैयारी में हैं, तो दूसरी ओर ठाणे में शिवसेना के आईटी सेल ने राजद्रोह की शिकायत की है और मुंबई में बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण का नोटिस चिपका कर जवाब मांगा है.
मुंबई आने पहले कंगना ने किया ट्वीट
वाई कैटेगरी की सुरक्षा के साथ कंगना रनौत आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. दोपहर करीब 12.30 बजे चंडीगढ़ से मुंबई के लिए रवाना होंगी. इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, कंगना ने अभी थोड़ी देर पहले एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है. मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी न डरूंगी, न झुकूंगी. गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी. जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी…’
अब सवाल ये है कि क्या सुशांत की न्याय की लड़ाई कंगना बनाम शिवसेना हो चुकी है? अब इस पूरे मामले को समझिए. शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने एक अखबार को इंटरव्यू दिया. अध्ययन ने कंगना पर आरोप लगाया कि एक पार्टी में कंगना ने उन्हें जोर से थप्पड़ मारा. बाद में कार में भी उन्हें पीटा, जब अध्ययन ने उन्हें घर छोड़ा तब भी उनके साथ अभद्रता की. उनका फोन दीवार पर मारकर तोड़ दिया.