अभिनेत्री कंगना रनौत रिपब्लिक मीडिया के एडिटेड अर्णब गोस्वामी के पक्ष में खुलकर सामने आ गई हैं। कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा कि ड्रग माफिया की पोल खोलने, ‘BullyDawood’ में बच्चों की तस्करी के व्यापार की पोल खोलने और सोनिया गाँधी को उनके ‘असली नाम’ से बुलाने के लिए उनके साथ ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोगों को ये भी नहीं पता कि वरिष्ठ पत्रकार को जेल में क्यों डाला गया है?
कंगना रनौत ने ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में आगे कहा कि अगर ऐसा हो सकता है तो ये ‘आत्महत्या के लिए उकसाने’ का मामला है या नहीं। उन्होंने कहा कि ये मामला ऐसा है या नहीं कि इसमें इतना बड़ा ट्रायल हो, ये भी सोचने वाली बात है। कंगना ने कहा कि ये सबको पता है कि अर्णब को क्यों जेल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि ‘पप्पू सेना’ द्वारा उन्हें यातनाएँ दी जा रही हैं क्योंकि उन्होंने सोनिया गाँधी का ‘असली नाम’ लिया।
कंगना रनौत ने महाराष्ट्र की सरकार को ‘फासिस्ट’ करार देते हुए कहा कि ‘पप्पू सेना’ ने ये बेवकूफी कर के अर्णब गोस्वामी को आज तक का सबसे लोकप्रिय पत्रकार बना दिया है और उन्हें शायद पता नहीं है कि वो उन्हें जितनी यातनाएँ देंगे, टॉर्चर करेंगे, उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जाएगी। कंगना रनौत ने कहा कि इतिहास ‘पप्पू सेना’ को इसी रूप में याद रखेगा कि उन्होंने संविधान के चौथे स्तम्भ के साथ ऐसी ज्यादती की थी।
कोर्ट सोमवार को सुनायेगा फैसला
बंबई उच्च न्यायालय 2018 में एक इंटीनियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित मामले में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी और दो अन्य लोगों की तरफ से दायर अंतरिम जमानत याचिका पर सोमवार को फैसला सुनाएगा। न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे तथा न्यायमूर्ति एम. एस. कार्णिक की पीठ ने शनिवार को याचिकाओं पर दिनभर चली सुनवाई के बाद तत्काल कोई राहत दिए बिना फैसला सुरक्षित रख लिया था।