अभिषेक कपूर ने केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के पलों को संजो कर बनाई वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में आपको शूट के समय और उसके बाद के पल देखने को मिलेंगे, जब अभिषेक और सुशांत साथ थे.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने से ज्यादा का समय जरूर हो गया है लेकिन किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा. उनके फैन्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त और अन्य करीबी लोगों को आज भी सुशांत की याद सता रही है और उनके लिए ये सोच पाना मुश्किल हो रहा है कि एक्टर अब उन्हें कभी नहीं मिल पाएंगे और बड़े पर्दे पर उनकी कोई नई फिल्म नहीं आएगी. जहां एक तरफ सुशांत को न्याय दिलाने की मुहीम आज भी चल रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत को याद किया है.
अभिषेक कपूर ने केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के पलों को संजो कर बनाई वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में आपको शूट के समय और उसके बाद के पल देखने को मिलेंगे, जब अभिषेक और सुशांत साथ थे. एक दूसरे से बात कर रहे थे, मस्ती मजाक कर रहे थे और भक्ति में लीन थे. इन सभी में आपको सारा अली खान भी नजर आएंगी. सुशांत के उनके साथ भी कुछ मजेदार पल इस वीडियो में शामिल किए गए हैं. वीडियो में फिल्म केदारनाथ का गाना जां निसार चल रहा है, जो आपको इमोशनल कर देंगा.
अभिषेक कपूर वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं- सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020). तीन साल पहले आज ही के दिन हमने केदारनाथ में आखिरी बार साथ डांस किया था. तुम्हारे साथ बिताए दिनों की यादें आज भी मेरे जहन में ताजा हैं भाई. काश तुम्हें पता छोटा कि तुम्हारे फैन्स तुम्हें कितना प्यार करते हैं. काश तुम्हें कुछ शातिर लोगों ने कुछ और बातों पर भरोसा ना दिलाया होता. काश तुम देख पाते कि कैसे तुम्हारे फैन्स तुम्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने तुम्हारे लिए दुनिया को पलटकर रख दिया है और मैंने तुम्हें ये बोलते हुए सुन सकता हूं, ‘जाने दो सर, काम बोलेगा.’
बता दें कि फिल्म केदारनाथ साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने एक मुस्लिम लड़के का किरदार निभाया था, जो केदारनाथ में पिट्ठू का काम करता है. वहीं सारा अली खान उनकी हीरोइन बनी थीं. फिल्म में उत्तराखंड में आई बाढ़ और उससे होने वाले नुकसान को एक प्रेम कहानी के जरिए दिखाया गया था. ये सारा की डेब्यू फिल्म थी और सुशांत और उनके काम को खूब पसंद किया गया था.