Saturday, April 12, 2025
Home > उत्तराखण्ड > TMKUC: क्या 33 साल की ‘बबीता जी” रियल लाइफ में कर रही हैं 9 साल छोटे टप्पू को डेट?

TMKUC: क्या 33 साल की ‘बबीता जी” रियल लाइफ में कर रही हैं 9 साल छोटे टप्पू को डेट?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबिताजी का किरदार निभाकर चर्चा में रहने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन की नजदीकियां इन दिनों शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनदकट (Raj Anadkat) से काफी बढ़ चुकी हैं और कहा जा रहा है कि दोनों प्यार में हैं. राज अक्सर मुनमुन की सोशल मीडिया पोस्ट्स पर लवी डवी कमेंट्स करते हैं जिससे सबका ध्यान दोनों के रिश्ते पर जा टिका है.

मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि इनके परिवार वालों को भी इनके रिश्ते की भनक है. वैसे आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि मुनमुन और राज के बीच 9 साल का उम्र का अंतर है. राज 24 साल के हैं और मुनमुन 33 साल की हैं. सूत्रों की मानें तो ऐसा नहीं है कि ये अभी प्यार में पड़े हैं, इनका रिश्ता तो पुराना है लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब तक इसके बारे में किसी को भनक नहीं थी. आपको बता दें कि मुनमुन को लेकर पिछले दिनों ये खबरें फैली थीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है हालांकि बाद में मुनमुन ने इन खबरों का खंडन खुद ही करते हुए कहा था कि वो शो नहीं छोड़ रही हैं.

शो में उनका कोई ट्रैक नहीं था इसलिए वह शूटिंग का हिस्सा नहीं बन रही थीं लेकिन 2 महीने के ब्रेक के बाद वह शो में वापस आ गई हैं. उधर राज की बात करें तो उन्होंने टप्पू के रोल में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. पिछले दिनों जब वह बुखार और सर्दी जुकाम के चलते शूटिंग में हिस्सा लेने में असमर्थ थे तो उस दिन शूट ही कैंसल कर दी गई थी. राज की हालत अब पहले से ठीक है. उन्हें वायरल फीवर हो गया था.