New Delhi: केंद्र सरकार ने 2 दिन पहले 17 सितंबर को लोकसभा में कृषि बिल पास किया है। बिल पास होने के बाद से राजनीति अपने चरम पर है सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे है। सरकार का कहना है कि यह बिल किसानों के हित के लिये तैयार किया गया है और लागू किया जाएगा। तो वही दूसरी ओर विपक्ष बोल रहा है कि किसानों को नुकसान होगा और पूंजीपतियों को फायदा।
कृषि बिल के विरोध मे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिधू भी मैदान में है। लगभग 1 साल से सिधू बिलकुल शांत पड़े हुए थे लेकिन अब उन्होंने भी मौके पर चौका लगाने का सोच और पंजाब में अपनी पकड़ एक बार फिर से मजबूत करने के लिए बोलना शुरू कर दिया है।
सिधू ने सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक के बाद एक 2 ट्वीट किए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सरकारें तमाम उम्र यही भूल करती रही, धूल उनके चेहरे पर थी, आईना साफ करती रही, 1/2″. जिसपर यूजर्स ने खूब मजे लिये।
सिधू को जबाब देते हुए एक यूजर ने लिखा “कहाँ हो आज कल आप भी बेरोजगार हो गये हो कांग्रेस का सारे देश में यही हाल है कुत्ते को घी हजम नहीं होता आपको भी भाजपा की इज्जत रास नहीं आई अब तो लोग कहने लज्ञे है की एक नवजोत सिंह सिद्धू था राजनीती और बॉलीवुड में”
एक अन्य यूजर ने लिखा “जब कुत्ता बैलगाड़ी के नीचे चल रहा था तो उसे ये भ्रम था कि बैलगाड़ी उसके खींचने से चल रही है वो बैलगाड़ी के नीचे से भागकर अलग खड़ा हो गया।ये क्या बैलगाड़ी तो भी पहले के जैसे चल रही है।लेकिन कुत्ता अब न घर का रहा न घाट का।इस कहानी का सीधा संबंध सिद्धू जी से है।
एक नए लिखा, और आपके बाजवा दोस्त कैसे है? और बालाकोट में भारतीय सेना पेड़ गिराकर आई है ये झूठी बात आपको आपके दोस्त बाजवा ने बताई थी क्या ? आपको भारतीय सेना की बात पर भरोसा क्यों नही था ?
बात दे, लोकसभा में इस कृषि बिल के पास होने के साथ ही केंद्र सरकार में अकाली दल कोटा से मंत्री हरसिमरत कौर ने स्तीफा दे दिया उन्होंने भी इस बिल को किसान विरोधी करार दिया। हालांकि उनका स्तीफा पंजाब में हो रहे किसानों के प्रदर्शन से प्रेरित मात्र लग रहा है। क्योंकि वो पंजाब से आती है और यह सही मौका था फिर अपनी खोई हुई जमीन को पाने का।