बिहार में राजनीतिक बिसात बिछ चुकी है और इसके नतीजे 10 नवंबर को सामने आ जाएंगे। चुनाव से पहले सभी पार्टियां लोगों को अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिशें कर रही हैं। सत्ता और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। जहां एनडीए अपने 15 सालों के काम गिनवा रहा है वहीं विपक्ष सरकार को कोरोना वायरस, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेर रहा है। राज्य आरोप-प्रत्यारोप का अखाड़ा बन गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर दो लोक गायिकाएं आपस में भिड़ गई हैं।
आपको बता दे कुछ दिनों पहले बिहारी अभिनेता मनोज वाजपेयी के मुंबई में का बा की तर्ज पर नेहा सिंह राठौर का गाया बिहार में का बा खूब छाया हुआ है। नेहा का गाना विपक्ष और मीडिया ने हाथों हाथ लिया और चुनावी माहौल में ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसकी वजह से नेहा राठौड़ नाम की ये लोक गायिका बहुत जल्द मशहूर हो गई।
अब नेहा राठौड़ के उसी गाने के जबाब में मैथिली ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर मिथिला और बदलते बिहार का जिक्र किया है। उन्होंने गाने के जरिए बताने की कोशिश की है कि मिथिला में सबकुछ है। उन्होंने बताया है कि मिथिला में दरभंगा एयरपोर्ट है तो वहीं एम्स भी बन रहा है।
मैथिली ठाकुर के मुताबिक हर गांव में सड़क और 24 घंटे बिजली है। मैथिली ठाकुर ने गाने के माध्यम से कहा है कि जो स्कूल झोपड़ी में चल रहा था, वो अब पक्के मकान में है। मैथिली ठाकुर ने गाने के माध्यम से इशारों में ही नेहा सिंह राठौर पर गुमराह करने का भी आरोप लगाया है।
नेहा राठौर ने दी सलाह
मैथिली ठाकुर के वीडियो पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैथिली को लोक के हितों से समझौता न करने की सलाह दी है। नेहा ने ट्वीट कर कहा, ‘लोक-कलाकारों को लोक के हितों से समझौता नहीं करना चाहिए।’ सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां मैथिली के समर्थन में उतर आए हैं तो वहीं कुछ ने उनका विरोध किया है।