उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में माहौल पूरा चुनावी बना हुआ है. चुनावी कैंपेन के लिए कई गाने भी लॉन्च हो रहे हैं. राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार के लिए गाने लॉन्च कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर अन्य गायक और समर्थक भी पार्टियों के समर्थन में गाने गा रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में एक गाना खूब चर्चा में हैं. यह गाना यूपी सरकार के​ विरोध में है और गाने के बोल हैं-यूपी में का बा?. इस गाना को नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) नाम की भोजपुरी गायिका ने गाया है.

गौरतलब हो नेहा सिंह राठौर ने बिहार विधानसभा चुनाव के समय भी “बिहार में का बा” नाम से एक गाना गाया था और अब जब उत्तरप्रदेश में चुनाव है तो “यूपी में का बा” गाना गाया है। नेहा का ये गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. उनके इस गीत में सरकार की आलोचना की गई है जिससे एक वर्ग से उन्हें समर्थन भी मिल रहा है, जबकि दूसरे वर्ग से उन्हें विरोध भी झेलना पड़ रहा है.

नेहा को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है और धमकियां भी मिल रही हैं. नेहा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कई बार इस बारे में बताया है. उन्होंने बीजेपी समर्थकों के इस सवाल पर कि केवल वह योगी सरकार से क्यों सवाल कर रही हैं, विपक्ष से क्यों नहीं… नेहा ने कहा था कि जनता ने जिसे कुर्सी पर बिठाया है, सवाल तो उसी से करेगी न. उन्होंने कहा कि वह गीत गाती रहेंगी.

अब एक बार फिर नेहा सिंह राठौर लाइव आकर ट्रोलर्स की बात कर रही थी. उन्होंने लाइव में बताया कि कैसे उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है और लोग अपशब्द भी बोल रहे है. उन्होंने लाइव के दौरान कहा कि मैं काफी इमोशनल और ईमानदार हु इसलिए आंसू आ गए. हालांकि की उन्होंने यह भी कहा कि वह रोना नही चाहती थी लेकिन अपने आप को रोक नही पाई, उन्हें किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए. देखिए ये वीडियो

आपको बता दे, नेहा सिंह राठौर का “यूपी में का बा” गाने का दूसरा पार्ट भी आ गया है और दोनों ही पार्ट वायरल हो रहे हैं. चूंकि उत्तर प्रदेश में अगले महीने चुनाव होने हैं तो इस तरह के गानों और रैप के माध्यम से खूब घमासान हो रहा है. यूपी में का बा पार्ट-1 गीत में नेहा ने कई मुद्दों को उठाया है. गीत के बोल में… कोरोना से लाखन मर गईल/लाशन से गंगा भर गईल/बाबा के सरकार बा/खतम रोजगार बा.. को शामिल किया गया है.

वहीं पार्ट-2 के बोल कुछ यूं हैं- खेती के पूंजी जर गइलें, गन्ना सब संढ़वां चर गइलें, भर सिवाने हुल-हुल भईसा लखे दांत बा.. UP में का बा…रेप अपहरण नेता जी के जाहिर मिजाज बा… का हो भैया, का हो बहनी इ हे रामराज बा… UP में का बा.