पाकिस्तान से हिंदू समुदाय के उत्पीड़न की खबरें तो लगातार ही आती रही हैं, वहां हिंदू लड़कियों को अगवा कर उनका जबरन धर्मपरिवर्तन करवा उनसे जबरन निकाह करना भी बेहद आम हो गया है। लेकिन पाकिस्तान से जो ताजा मामला सामने आया, उसने विश्नास को पूरी तरह से खत्म ही कर दिया है।

दरअसल पाकिस्तान के सिंध प्रांत कि रीना मेघवार को मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन कर उससे जबरन निकाह कर लिया था, हालांकि रीना की वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पाकिस्तानी अदालत दबाब में हरकत में आई और उसने रीना को उसके माता-पिता को सौंपने का फरमान सुनाया।

रीना मेघवार ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि जिस मुस्लिम लड़के ने उसे अगवा किया, उस लड़के को रीना ने रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधी दी, वो इनके पड़ोस में ही रहता है लेकिन बाद में उसकी नियत खराब हो गई और उसने रीन को अलवा किया और फिर वही हुआ जो पाकिस्तान में अगवा होने वाली हर हिंदु लड़की के साथ होता है।

हालांकि इस दौरान रीना ने मदद की गुहार लगाई और उनका एक वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। रीना मेघवार को फरवरी महीने में उसके पड़ोसी कासिम ने किडनैप कर लिया था, रीना ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान की पुलिस कासिम के पक्ष में बयान देने के लिए उसपर दबाव डालती थी।

हालांकि इस मामले में आरोपी के परिवार का दावा है कि रीना ने अपनी मर्जी से फरवरी में परिवार छोड़ कर कासिम से शादी की थी और कोर्ट में उनके पक्ष में बयान भी दिया था जबकि रीना का कहना है कि वो बयान उसे पाकिस्तानी पुलिस द्वारा डरा धमका कर लिया गया था।

Input: India TV