ऐक्ट्रेस और राजनेता राम्या (Ramya) ने अजय देवगन (Ajay Devgn) को उनके ‘हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा’ ट्वीट पर ताबड़तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘आपकी अज्ञानता चौंकाने वाली है। अजय देवगन के उस ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए जिसमें कहा गया था कि ‘हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है’, राम्या उर्फ दिव्या स्पंदना ने अजय को उनकी अज्ञानता को ‘चौंकाने वाला’ बताते हुए उनकी खिंचाई की है।
भारत की राष्ट्रीय भाषा के रूप में हिंदी की स्थिति के बारे में एक ट्वीट पर अजय देवगन ने कन्नड़ ऐक्टर किच्चा सुदीप को निशाने पर लेने के एक दिन बाद, सुदीप के पूर्व सह-कलाकार और ऐक्टर-राजनेता राम्या ने अब अजय को नारा दिया है। अजय ने दावा किया था कि हिंदी हमेशा भारत की राष्ट्रभाषा है और हमेशा रहेगी। अजय की अज्ञानता को ‘चकमा देने वाला’ बताते हुए राम्या ने अब इसका जवाब दिया है और उनसे ‘हिंदी थोपना बंद करने’ के लिए कहा है।
बता दे, यह बहस कुछ दिनों पहले शुरू हुई जब सुदीप ने केजीएफ: चैप्टर 2, आरआरआर, और पुष्पा: द राइज जैसी फिल्मों की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि हिंदी अब भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है। बुधवार को नाराज अजय ने हिंदी में ट्वीट कर सुदीप से पूछा कि उन्होंने अपनी फिल्मों को हिंदी में क्यों डब किया। ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा, ‘हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’
गुरुवार को राम्या ने अजय के ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा, ‘नहीं- हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है। @अजय देवगन। आपकी अज्ञानता चौंकाने वाली है।’ उन्होंने अजय को ‘हमारी फिल्मों का आनंद लेने’ की सलाह देते हुए उपरोक्त फिल्मों की सफलता का संदर्भ दिया। उनके ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘और यह बहुत अच्छा है कि केजीएफ पुष्पा और आरआरआर जैसी फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है- कला में कोई भाषा बाधा नहीं है। कृपया हमारी फिल्मों का उतना ही आनंद लें जितना हम आपकी फिल्मों का आनंद लेते हैं- #stopHindiImposition।’
राम्या, जिनका असली नाम दिव्या स्पंदना है, ने लगभग दो दशक लंबे करियर में कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सुदीप के साथ 2010 की फिल्म किच्चा हक्का में काम किया, जिसने सुदीप को उनका प्रसिद्ध उपनाम दिया। राम्या 2013-14 से कांग्रेस के टिकट पर मांड्या से सांसद भी थीं और 2018 में छोड़ने से पहले उन्होंने कई सालों तक पार्टी के सोशल मीडिया को संभाला।