Mumbai: रिपब्लिक टीवी से जुड़े पत्रकार प्रदीप भंडारी ने एनडीटीवी और एबीपी न्यूज चैनल्स के पत्रकारों द्वारा उन्हें पीटे जाने का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि प्रदीप भंडारी को एक अन्य चैनल के पत्रकार ने धक्का दिया और उन्हें थप्पड़ मारने का भी प्रयास किया। गौरतलब है कि जिस वक्त यह घटना घटी मौके पर मुंबई पुलिस के जवान भी मौजूद थे।
रिपब्लिक TV के पत्रकार प्रदीप भंडारी ने घटना को लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में प्रदीप भंडारी ने लिखा है कि “जानते हैं महाराष्ट्र में सच बोलने की कीमत क्या है? कार्टेल के नामी-गिरामी चेहरे जैसे-जैसे एक्सपोज हो रहे हैं, उनका गुस्सा और बढ़ता जा रहा है। जब पुलिस से भी काम नहीं बना तो आज NDTV और ABP के गुंडे पत्रकारों को मेरे पास हाथापाई करने भेज दिया। लेकिन मैं टूटने वालों में से नहीं हूं।”
खबरों के मुताबिक यह सब न्यूज़ चैनल के TRP के वजह से हुआ है। पिछले कुछ दिनों से रिपब्लिक TV नम्बर 1 पर है और ABP न्यूज़ की TRP भी गिर गयी है। जबकि NDTV टॉप 10 से भी बाहर हो गया है। चैनल की टीआरपी घटने से बौखलाए एबीपी न्यूज़ के पत्रकार मनोज वर्मा ने रिपब्लिक के पत्रकार प्रदीप भंडारी पर हमला कर दिया, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एबीपी के मनोज वर्मा रिपब्लिक के प्रदीप भंडारी पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रदीप भंडारी ने घटना को लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में प्रदीप भंडारी ने लिखा है कि “जानते हैं महाराष्ट्र में सच बोलने की कीमत क्या है? कार्टेल के नामी-गिरामी चेहरे जैसे-जैसे एक्सपोज हो रहे हैं, उनका गुस्सा और बढ़ता जा रहा है। जब पुलिस से भी काम नहीं बना तो आज NDTV और ABP के गुंडे पत्रकारों को मेरे पास हाथापाई करने भेज दिया। लेकिन मैं टूटने वालों में से नहीं हूं।”