ग्रेटर नोएडा के रबूपूरा की रहने वाली मिथिलेश भाटी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। मिथिलेश भाटी वही महिला हैं जिन्होंने सचिन मीणा को लप्पू और झींगुर सा बताया था। मिथिलेश भाटी के सचिन मीणा पर दिए गए कमेंट पर कई मीम्स और गाने भी बनाए गए। इसके बाद भी मिथिलेश भाटी, सचिन और सीमा पर लगातार बयान दे रही हैं। सचिन मीणा को लप्पू और झींगुर कहे जाने पर ग्रेटर नोएडा के दो गांवों और समाज के बीच तनाव का माहौल बन गया है।

रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के म्याना गांव में रहने वालीं मिथिलेश भाटी को सचिन और सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने मानहानि का नोटिस भेजा है। मामले को लेकर मिथिलेश भाटी की प्रतिक्रया भी सामने आई है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में मिथिलेश ने कहा कि मैंने किसी का अपमान नहीं किया है।

इस नोटिस में पूछा गया है कि उन्होंने सचिन को लप्पू और झींगुर क्यों कहा। इन शब्दों से सचिन खुद को अपमानित महसूस कर रहा है। इस तरह की बातें बोलकर सचिन की छवि खराब की जा रही है। म्याना गांव रबूपुरा का पड़ोसी गांव है। रबूपुरा में सचिन और सीमा का परिवार रहता है। कुछ दिन पहले मिथिलेश भाटी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। उनके डॉयलाग्स पर गाने तक बनाए जा चुके हैं।

मामले को लेकर मिथिलेश भाटी की प्रतिक्रया भी सामने आई है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में मिथिलेश ने कहा कि मैंने किसी का अपमान नहीं किया है। मेरे मुंह में जो आया मैंने कह दिया। हमारे यहां लप्पू और झींगुर शब्दों का इस्तेमाल आम बोलचाल की भाषा में धड़ल्ले से किया जाता है। कोई बहुत दुबला पतला बच्चा होता है तो उसे हम कह देते हैं ये चीज। मीडिया के लोगों ने इसे बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया है। मुझ पर बॉडी शेमिंग के आरोप लग रहे हैं। मैं नहीं जानती कि बॉडी शेमिंग क्या चीज होती है। 

मिथलेश भाटी ने कहा कि लीगल का जवाब लीगल से दिया जाएगा। मेरी मंशा गलत नहीं थी कुछ कहने की।  गांव की भाषा में मैंने बोल दिया लप्पू और झींगुर। हमको मानहानि का नोटिस दे रहे हैं सीमा बाहर से अवैध तरीके से आई उसक कुछ नहीं। मिथलेश भाटी ने आगे कहा कि 35 बिरादरियों को साथ लेकर हम चलते हैं बाहर के लोग दो जातियों को लड़ाने का काम कर रहे। लीगल नोटिस से नहीं डरते नोटिस का जवाब देंगे।