अपने बेबाकीपन के लिए मशहूर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के सितारे इनदिनों बुलंदियों पर हैं। सोमवार के दिन आयोजित हुए 67वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एक्ट्रेस को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है
इस अवार्ड को लेकर पूर्व नौकरशाह और राजनेता रह चुके शाह फैसल ने भी बधाई दी। कश्मीर से आने वाले साह फैसल हमेशा अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते है। कुछ दिनों पहले उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर कमेंट को लेकर चर्चा में रहे थे।उस ट्वीट में फैसल ने लिखा था कि हां, घर की बात घर के अंदर ही अच्छी।’ इस बार कंगना राणावत को बधाई देने को लेकर ट्वीटर पर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दी और लिखा, “नेशनल अवार्ड मिलने की बधाई”
शाह फैसल द्वारा कंगना को बधाई देना कुछ लोगो को रास नही आ रहा है और उनके इस ट्वीट पर लोग अपना भड़ास निकाल रहे है। इसी कड़ी में JNU छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष शेहला रशीद ने कटाक्ष करते हुए लिखा “यकीन नही आता, क्या ये वही किसान है”
गौरतलब हो कंगना राणावत इनदिनों लेफ्ट विंग और बामपंथी विचारधारा के लोगो को सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई करती है। ऐसे में शाह फैसल द्वारा कंगना को बधाई दिया जाना वामपंथी और शेहला रशीद जैसे लोगों को बुरा तो लगेगा ही। एक यूजर ने तो यह तक लिख डाला कि शाह फैसल BJP आइटी सेल से जुड़ गए है।