इन दिनों संजय राउत और कंगना विवाद चर्चाओं में है बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर साठगांठ का दावा किया। कंगना ने कहा कि वह इस पर बयान देना चाहती हैं लेकिन उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है। उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है। यही नहीं कंगना ने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से कर दी।
कंगना के इस बयान के बाद से ही दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। संजय राउत ने बयान दिया कि उन्हें मुंबई में डर लगता है तो उनसे गुजारिश है कि वह यहां न आएं। इस पर कंगना ने चेतावनी देते हुए बयानबाजी की कि वह मुंबई आएंगी किसी के बाप में दम हो तो रोककर दिखाए।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत से विवाद के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत को पार्टी ने मुख्य प्रवक्ता घोषित किया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत और संजय राउत के बीच मुंहजुबानी जंग देखने को मिल रही है। संजय राउत ने कंगना के लिए एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान अपशब्द का इस्तेमाल कर दिया था। इस पर उनकी सफाई भी आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना ने संजय राउत के अलावा 10 अन्य सदस्यों को प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया है। इसमें शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत, प्रियंका चतुर्वेदी और धीरशिल माने, महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब, उदय सामंत और गुलाबराव पाटिल, विधायक नीलम गोरे, प्रताप सरनाईक और सुनील प्रभु आदि शामिल हैं।