Home > उत्तराखण्ड > सचिन को ‘लप्पू-झींगुर’ बोलने वाली पड़ोसन भाभी का पति आखिरकार आया सामने, लोगों ने देख जमकर उड़ाया मजाक

सचिन को ‘लप्पू-झींगुर’ बोलने वाली पड़ोसन भाभी का पति आखिरकार आया सामने, लोगों ने देख जमकर उड़ाया मजाक

सोशल मीडिया पर सचिन और सीमा की लव स्टोरी काफी चर्चे में हैं. लेकिन उससे ज्यादा चर्चे में है सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी. लेकिन अब उसके पति का वीडियो वायरल हो रहा है. पड़ोसन भाभी के पति का उसके वायरल मीम पर रिएक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है. भाभी ने एक इंटरव्यू में कहा था, “लप्पू सा सचिन में..झींगुर जैसी शक्ल है.. बोलता वो हैं न..ऐसा क्या है सचिन में…उससे प्यार करेगी सीमा.” लेकिन वीडियो मे लोग पड़ोसन भाभी के सचिन पर कमेंट्स करके उसकी क्लास लगा रहे हैं.

अभी quantumfilms_ नाम के इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो अपलोड किया गया था. इसमें सचिन की पड़ोसन के पति का वीडियो सामने आया है. इसमें रिपोर्टर पूछता है कि आपकी पत्नी ने सचिन को ऐसा बोला, इसपर शख्स ने कहा कि सबका अपना अपना विचार है. उसके बाद पत्नी का वीडियो देखकर काफी ठहाके मार कर हंसता है. 

सचिन के पड़ोसन भाभी के पति का वीडियो वायरल हो रहा है. इनके वीडियो में उसका पति सचिन पर वायरल मीम्स पर प्रतिक्रिया देते हुए दिख रहा है. वहीं जब रिपोर्टर पूछता है इसपर आपका क्या कहना है, तो उसने कहा कि सबका अपना-अपना विचार है. लेकिन नेटिजन ने यहां भाभी की क्लास लेते दिखते हैं.