Home > उत्तराखण्ड > किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने शूटर को पकड़ा, 26 जनवरी ट्रैक्टर रैली में गोली चलाने का किया खुलासा

किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने शूटर को पकड़ा, 26 जनवरी ट्रैक्टर रैली में गोली चलाने का किया खुलासा

दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर कुछ देर पहले ही किसानों ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। सिंधु बॉर्डर पर किसान नेताओं ने एक शूटर को पकड़ा था। किसानों ने जानकारी दी कि ये शूटर बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था। पकड़े गए शूटर ने मीडिया के सामने दिल्ली पुलिस पर बड़े इल्जाम लगाए हैं।

पकड़े गए शूटर का कहना था कि 26 तारीख को किसान ट्रैक्टर रैली में वो गोली चलाकर माहौल खराब करने वाला था। किसानों ने जिस शूटर को पकड़ा है उसने बताया कि 23 से 26 जनवरी के बीच किसान नेताओं को गोली मारी जानी थी और महिलाओं का काम लोगों को भड़काना था। शूटर ने कबूल किया कि उसने जाट आंदोलन में भी माहौल बिगाड़ने का काम किया है।

शूटर ने कहा कि 26 तारीख को चार लोग स्टेज पर होंगे उनको भी गोली मारने को कहा गया। इसके लिए चार लोगों की तस्वीर शूटर को दी गई थी। शूटर ने बताया कि जिसने ये सब जिसने सिखाया वो राइ थाने का एसएचओ प्रदीप है। जोकि हमेशा अपना चेहरा ढके रहता था।

बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने इस वीडियो को कोट करते हुए ट्वीट किया और कहा “इससे अच्छी स्क्रिप्ट तो राम गोपाल वर्मा लिख सकता है”