Home > उत्तराखण्ड > सोनू सूद को भारी पड़ा महाशिवरात्रि पर ज्ञान देना, प्रखर राष्ट्रवादी-शिवभक्त दीपक कंडवाल ने दिया करारा जवाब

सोनू सूद को भारी पड़ा महाशिवरात्रि पर ज्ञान देना, प्रखर राष्ट्रवादी-शिवभक्त दीपक कंडवाल ने दिया करारा जवाब

बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन में लोगों की मदद करके सुर्खियों में आये थे। त से लेकर समय समय पर सोनू अपना ज्ञान लोगों को देते रहते है। सोनू सूद की मदद की काफी तारीफ भी की जाती है मगर महाशिवरात्रि के दिन अचानक सोशल मीडिया पर सोनू सूद को ट्रोल किया जाने लगा और ट्विटर पर #WhoTheHellAreUSonuSood (आखिर तुम होते कौन हो सोनू सूद) ट्रेंड करने लगा। दरअसल सोनू सूद के महाशिवरात्रि पर किए गए ट्वीट से शिवभक्त नाराज हो गए हैं और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

सोनू सूद ने महाशिवरात्रि पर किए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं। ओम नमः शिवाय।’ सोनू के इसी ट्वीट पर लोग भड़क गए हैं और #WhoTheHellAreUSonuSood के हैशटैग के साथ उन्हें काफी बुरा-भला कह रहे हैं।

सोनू सूद को राष्ट्रवादी दीपक कंडवाल ने बहुत सटीक जवाब दिया, दीपक ने लिखा, “महादेव हमारे, त्यौहार हमारा, आस्था हमारी, मर्जी हमारी, मोबाइल हमारा, समय हमारा, फिर तू है कौन ज्ञान देने वाला? ईद-क्रिसमस पर भी कभी ज्ञान दे दिया कर…
मैं तो कहूंगा इस हिन्दू विरोधी की फ़िल्म देखकर पैसा बर्बाद न करें, उन पैसे से किसी गरीब की मदद करें!”

सोनू सूद को द स्क्रीन डॉक्टर नाम के यूजर ने बेहतरीन जवाब दिया, यूजर ने लिखा, “कृप्या ऐसी ही अपील अपनी फिल्मों के रिलीज़ से पहले भी किया कीजिए : मेरी फिल्मों के टिकिट पर पैसा बर्बाद करके नहीं, उससे किसी गरीब को रोटी खिला कर पुण्य कमाइए।”

एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज हमें हिंदू धर्म के बारे में फ्री का ज्ञान मत बांटो। यह वास्तव में बहुत शर्मनाक है।’

कुछ यूजर सोनू सूद के एक पुराने ट्वीट का भी स्क्रीनशॉट निकाल कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं जिसमें उन्होंने ईद के मौके पर ट्वीट किया था। इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘वाह दोगलापन, कहां से लाते हो ज्ञान…वो भी सिर्फ हिंदू त्योहारों पर। मेरा धर्म मेरी मर्जी।’

एक यूजर ने लिखा, ‘यह अच्छी बात है कि सोनू ने लॉकडाउन के समय लोगों की मदद की थी मगर इससे उन्हें इस बात का अधिकार नहीं मिल जाता कि वह हिंदुओं से ऊपर हो जाएं और उन्हें बताएं कि उन्हें कैसे त्योहार मनाना है।’