उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ मेले में सोमवती अमावस्या पर होने वाला दूसरा शाही स्नान आज किया जा रहा है। गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस शाही स्नान को कई न्यूज़ चैनलों ने प्रमुख खबरों में शामिल किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसके बाद से यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूछ रहे हैं कि कोरोना सिर्फ तब्लीगी जमात से फैलता है क्या ? क्या कुंभ में सरकार को भीड़ दिखाई नही देती।
शाही स्नान के लिए हरकी पैड़ी पर भारी भीड़ की तस्वीरों को शेयर कर लोग तबलीगी जमात से तुलना कर रहे है। यूजर्स के कहना है कि पिछले साल लोग कोरोना को मास लेवल पर फैलाने के लिये तबलीगी जमात को जिम्मेदार मां यह थे और जमात के लोगो पर कड़ी करवाई करने की लगातार मांग की जा रही थी। पत्रकार रोहिनी सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा “पूरे देश और मीडिया को तब्लीगी जमात से मानफी मंगनी चाहिए।”
दूसरी ओर कुंभ का तबलीगी जमात से तुलना किये जाने पर लोग काफी आक्रोश में भी है। पत्रकार सुशांत सिन्हा ने ऐसे लोगों को आड़े हांथो लिया और लिखा, “कुंभ में गए हर आदमी ने नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट जमा की है, लॉकडाउन लगा हो फिर भी गया हो ऐसा भी नहीं, कोई किसी पर थूक नहीं रहा, छुप नहीं रहा, कोई इलाज से भागेगा भी नहीं लिख लीजिए। कुंभ होने या टालने पर बहस कीजिए पर तराजू बैलेंस करने के लिए जबरदस्ती तब्लीगी जमात से तुलना मत कीजिए।”
बता दें सोमवती अमावस्या और महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सीएम तीरथ ने ट्वीट करते हुए लिखा-भगवान शिव की आराधना की प्रतीक पुण्यदायी मौनी और सोमवती अमावस्या की आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान गौरीशंकर के आशीर्वाद से आपके जीवन में हमेशा सुख-शांति बनी रहे। इस अवसर पर कुंभ में गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करें साथ ही कोविड की गाइडलाइन का अवश्य पालन करें।