Home > उत्तराखण्ड > स्वरा भास्कर-ऋचा चड्ढा पर टिप्पणी कर घिरे अशोक श्रीवास्तव, पत्रकार बोले- जो कुछ हुआ उसका मुझे खेद है..

स्वरा भास्कर-ऋचा चड्ढा पर टिप्पणी कर घिरे अशोक श्रीवास्तव, पत्रकार बोले- जो कुछ हुआ उसका मुझे खेद है..

कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में लोगों को जागरुक करने और जरूरत मंदों की मदद के लिए स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा Find a Bed ‘बेड ढूंढों’ पहल से जुड़ी हैं जिसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट शेयर किया। इस बीच मशहूर पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने ‘बेड ढूंढो’ पहल के लिए ऋचा चड्ढा, सनी लियोनी और स्वरा भास्कर की तस्वीरें लगाए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने इन एक्ट्रेस की तस्वीरों को ‘अनुचित’ कहा।

दूरदर्शन के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बेड ढूंढों एक अच्छी पहल है आपकी, पर ब्रांड एम्बेसडर चुनने से पहले कुछ सोचा होता। चलिए वो भी कोई बात नहीं पर कम से कम ब्रांड एम्बेसडर की तस्वीरें तो ढंग की लगा लेते।’

अशोक श्रीवास्तव की इन बातों से अभिनेत्री ऋचा चड्ढा काफी भड़क गईं उन्होंने रिप्लाई में लिखा, ‘यह जानकर स्तब्ध हूं कि भारत की राष्ट्रीय सार्वजनिक सेवा प्रसारक दूरदर्शन ने ऐसे महिला-द्वेषी को नौकरी पर रखा है। ऐसे समय में जब हर कोई मदद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। ऐसे में वह लोगों की मदद तो नहीं कर रहे लेकिन खुद को विकृत इंसान की तरह दिखा रहे हैं।’

https://twitter.com/RichaChadha/status/1392794751003410436?s=19

अशोक श्रीवास्तव ने अपने एक अन्य ट्वीट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को भी आड़े हाथ लेने की कोशिश की। अशोक ने लिखा, ‘आपको इस बात पर गर्व होता है कि आपने भारतीय फिल्मों में ‘वाइब्रेटर’ का पदार्पण कराया और जब आपकी कुंद बुद्धि ‘वाइब्रेटर’ को ‘वीमेन एम्पोवेर्मेंट’ का प्रतीक समझने लगे तो आपसे और क्या उम्मीद की जा सकती है? सेवा को भी मजाक बना दिया।’

इस ट्वीट के जवाब में स्वरा भास्कर लिखती हैं, ‘अंकल थोड़ा ऑबसेस्ड नहीं लग रहे ‘वाइब्रेटर’ से?’ सोशल मीडिया पर अब स्वरा और ऋचा के फैंस अशोक श्रीवास्तव को निशाने पर ले रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट भी किया है। ऋचा चड्ढा ने तो अशोक श्रीवास्तव का ट्विटर प्रोफाइल ही ब्लॉक कर दिया, इसका उन्होंने एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।

हालांकि अशोक श्रीवास्तव ने बाद में ये सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए और इस पर खेद भी जताया। अशोक ने लिखा, “कल जो कुछ हुआ उसका मुझे दुख है। जिन बातों से मुझे बचना चाहिए था मैं अनावश्यक रूप से उनमें उलझ गया। मैंने अपने प्रशंसकों को दुख पहुंचाया तो उसका मुझे खेद है और मैं इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। चलिए इस वक्त जो सेवा की ज़रूरत है फिर से उसमें जुटते हैं।”

उन्होंने लिखा, “जिन ट्वीट्स पर विवाद हुआ उन्हें डिलीट कर रहा हूँ।”