Home > उत्तराखण्ड > “मंत्री बनते-बनते रह गए सुशील मोदी” तेजप्रताप यादव का ये मजेदार ट्वीट हुआ वायरल

“मंत्री बनते-बनते रह गए सुशील मोदी” तेजप्रताप यादव का ये मजेदार ट्वीट हुआ वायरल

केंद्रीय मंत्रिमंडल में बुधवार को हुए फेरबदल में कई मंत्रियों के ओहदे में इजाफा किया गया तो वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई। जिन नेताओं को मंत्री परिषद में शामिल किया गया है, उनमें से अधिकतर नए हैं। पीएम मोदी की टीम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी लिए जाने की चर्चा थी, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में उनका नाम नहीं पुकारा गया। इस पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने चुटकी लेते हुए टिप्पणी की है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा है, “बिहार से शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं। सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं। छोटका मोदीजी, नया कुर्ता – पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए, जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है वहां दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा।”

इस टीवीट पर एक यूजर ने तेजप्रताप यादव को जवाब देते हुए लिखा, “सुशील कुमार मोदी का भारतीय जनता पार्टी मे कोई महत्व नही है। वो तो बेचारे आपके परिवार के नाम पर थोड़ी बहुत ऊटपटांग बाते कर लेते है , ताकि ऊनको बाहर का रास्ता ना दिखा दे भाजपा एण्ड जेडियू ।”

गौरतलब हो, बुधवार को नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार किया गया जिसमें 43 नेताओं ने शपथ ली। 15 नेताओं को कैबिनेट मंत्री और 28 नेताओं को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसमें कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया और गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी, वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, किरण रिजिजू, हरदीप पुरी समेत कई मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति दी गई है।